राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस


 

प्रश्न-‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 24 दिसंबर
(b) 23 दिसंबर
(c) 20 दिसंबर
(d) 15 दिसंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2020 को देशभर में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 2020 ’ (National Consumer Day) मनाया गया।
  • थीम-‘‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की नई विशेषताएं’’।
  • उद्देश्य-उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना।
  • उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर, वर्ष 1986 को उपभोक्ता की संरक्षण अधिनियम राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू हुआ था।
  • इस अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ता के हितों की रक्षा एवं उसे विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाना है।
  • गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
  • उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत ‘केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण’ (CCPA) का गठन किया है।