हुनर हॉट


प्रश्न-आगामी 1 से 10 नवंबर, 2019 तक 'हुनर हॉट' का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) प्रयागराज
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य


    null
  • 1-10 नवंबर, 2019 तक प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा।

  • इसका आयोजन उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में किया जाएगा।

  • हुनर हॉट के माध्यम से सरकार लाखों शिल्पकारों, कारीगरों तथा पारंपरिक रसोइयों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगी।

  • इस हुनर हॉट में देश भर से लगभग 300 शिल्पकार तथा रसोइयों के शामिल होने की संभावना है।

  • अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित 'हुनर हॉट' पहल के माध्यम से अगले 5 वर्षों में लाखों कारीगरों, शिल्पकारों तथा पारंपरिक पाक विशेषज्ञों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

  • स्मरणीय है कि 2019 और 2020 में आयोजित होने वाले सभी 201 हुनर हॉट ''एक भारत श्रेष्ठ भारत'' के विषय पर आधारित होंगे।