मणिपुर संगाई महोत्सव


प्रश्न-प्रत्येक वर्ष मणिपुर में मणिपुर संगाई महोत्सव का आयोजन कब किया जाता है?
(a) 10-15 नवंबर तक
(b) 15-20 नवंबर तक
(c) 20-25 नवंबर तक
(d) 21-30 नवंबर तक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य



  • 21-30 नवंबर तक प्रत्येक वर्ष मणिपुर संगाई महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

  • इस महोत्सव का नाम मणिपुर में पाए जाने वाले मृग-संगई हिरण के नाम पर रखा गया है।

  • संगई हिरण मणिपुर का राजकीय पशु भी है।

  • इस महोत्सव का प्रारंभ वर्ष 2010 में हुआ था।

  • वर्तमान में यह विश्व में मणिपुर की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच बन गया है।

  • इस महोत्सव का आयोजन राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है।