लौरा मार्श


प्रश्न-16 दिसंबर, 2019 को ऑफ स्पिनर लौरा मार्श ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वह किस देश की महिला क्रिकेट खिलाड़ी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य



  • 16 दिसंबर, 2019 को इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर लौरा मार्श ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

  • अपने 13 वर्षीय क्रिकेट कैरियर में इस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने 3 विश्वकप जीते।

  • लौरा मार्श ने अगस्त, 2006 में लीसेस्टर में भारत के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अंतिम टेस्ट मैच टॉटन में जुलाई, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला।

  • उन्होंने अगस्त, 2006 में भारत के विरुद्ध वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया।

  • अपने कॅरियर में उन्होंने 9 टेस्ट, 103 वनडे और 67 टी-20 मैच खेले।

  • 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24 विकेट, 103 वनडे मैचों में 129 विकेट और 67 टी-20 मैचों में 64 विकेट प्राप्त किए।

  • इसके अलावा उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 151 रन, 103 वनडे मैचों में 682 रन और 67 टी-20 मैचों में 755 रन बनाए।