योनेक्स सनराइज बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज, 2019


प्रश्न-15 दिसंबर, 2019 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स सनराइज बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज, 2019 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) लिओंग जुन हाओ
(b) लक्ष्य सेन
(c) श्रीकांत किदांबी
(d) पारुपल्ली कश्यप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य



  • 10-15 दिसंबर, 2019 के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स सनराइज बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज, 2019 ढाका, बांग्लादेश में संपन्न हुई।

  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-

  • पुरुष एकल

  • विजेता-लक्ष्य सेन (भारत)

  • उपविजेता-लिओंग जुन हाओ (मलेशिया)

  • महिला एकल

  • विजेता-गुयेन थुई लिन (वियतनाम)

  • उपविजेता-क्रिस्टल पैन (संयुक्त राज्य अमेरिका)

  • पुरुष युगल

  • विजेता-यी जुन चांग और काई वुन टी (दोनों मलेशिया)

  • उपविजेता-एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला (दोनों भारत)

  • महिला युगल

  • विजेता-तान पेअर्ले कोंग ली और थिनाह मुरलीधरन (दोनों मलेशिया)

  • उपविजेता-मनीषा और रुतपर्णा पांडा (दोनों भारत)