सातवां कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस, 2020


प्रश्न-15-19 जनवरी, 2020 के मध्य सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस, 2020 कहां आयोजित किया गया है?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) रांची
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य



  • 15-19 जनवरी, 2020 के मध्य सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस (7th Common wealth Parliamentry Association India Region Conference), 2020 लखनऊ में आयोजित किया गया है।

  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘रोल ऑफ लेजिस्लेचर’’ (Role of Legislature)।

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

  • इस सम्मेलन में विदेशी देशों के प्रतिनिधियों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।।

  • कॉमनवेल्थ पार्लिमयामेंट एसोसिएशन, (CPA) की उन राष्ट्रमंडल देशो के विधानमंडलों में 180 से अधिक शाखाएं हैं, जहां संसदीय लोकतंत्र है।

  • ये सभी शाखाएं भौगोलिक रूप से 9 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों में बंटी हैं।

  • सीपीए भारत क्षेत्र, जो पहले सीपीए एशिया क्षेत्र का भाग था वो सितंबर, 2004 से एक स्वतंत्र क्षेत्र बन गया।

  • सीपीए भारत क्षेत्र में भारत केंद्र शाखा (भारत की संसद) और 31 राज्य/संघ राज्य क्षेत्र शाखाएं हैं।

  • यह सम्मेलन प्रति 2 वर्ष में एक बार किया जाता है।

  • इसका छठा सम्मेलन वर्ष 2018 में पटना में हुआ था।