वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक, 2020


प्रश्न-20 जनवरी, 2020 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी पहले वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 65वां
(b) 76वां
(c) 70वां
(d) 80वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य



  • 20 जनवरी, 2020 विश्व आर्थिक मंच WEF द्वारा पहला वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक (Global Social Mobility Index), 2020 जारी किया गया।

  • इस सूचकांक में 82 देशों को शामिल किया गया है।

  • इस सूचकांक के 10 आधार स्तंभ हैं-


(i) स्वास्थ्य (Health)


(ii) शिक्षा पहुंच (Education Access)


(iii) शिक्षा गुणवत्ता एवं समानता (Education Quality and Equity)


(iv) आजीवन शिक्षा (Life long Learing)


(v) सामाजिक सुरक्षा (Social Protection)


(vi) प्रौद्योगिकी पहुंच (Technology Access)


(vii) काम करने के अवसर (Work Opper Tunities)


(viii) सही मजदूरी (Fair Wages)


(ix) काम करने की दशा (Working Condition),


(x) समावेशी संस्थान (Inclusive Institutions)।



  • इस सूचकांक में डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

  • इसका स्कोर-85.2 है।

  • डेनमार्क के अलावा, इस सूचकांक में शामिल शीर्ष देश एवं उनके स्कोर इस प्रकार हैं-


2. नॉर्वे (स्कोर-83.6)


3. फिनलैंड (स्कोर-83.6)


4. स्वीडन (स्कोर-83.5)


5. आइसलैंड (82.7)


6. नीदरलैंड्स (82.4)


7. स्विट्जरलैंड (82.11)


8. बेल्जियम (80.1)


9. ऑस्ट्रिया (80.1)


10. लक्जमबर्ग (79.8)



  • इस सूचकांक में 5 सबसे निचला स्थान पाने वाले देश एवं उनके स्कोर हैं-


82. कोटे डी’आइवरे (34.5)


81. कैमरून (स्कोर-36.0)


80. सेनेगल (स्कोर-36.0)


79. पाकिस्तान (स्कोर-36.7)


78. बांग्लादेश (स्कोर-40.2)



  • इस सूचकांक में भारत को 76वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-42.7 है।

  • विश्व के अन्य प्रमुख देश जर्मनी 11वें, जापान, 15वें, यू.के. 21वें तथा USA 27वें स्थान पर हैं।

  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन (45वें) तथा श्रीलंका (59वें) भारत से बेहतर स्थिति में हैं।

  • ब्रिक्स देशों में रूस 39वें, चीन, 45वें, ब्राजील 60वें तथा दक्षिण अफ्रीका 77वें स्थान पर है।