विश्व यूनानी दिवस


प्रश्न-‘विश्व यूनानी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 9 फरवरी
(d) 5 फरवरी


उत्तर-(b)


संबंधित तथ्य



  • 11 फरवरी, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व यूनानी दिवस’ (World Unani Day) मनाया गया।

  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध यूनानी विद्धान और समाज सुधारक हाकिम अजमल खां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

  • वह एक प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक और भारतीय यूनानी चिकित्सक पद्धति के जनक थे।

  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है निवारक और उपचारात्मक दर्शन के माध्यम से यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल वितरण के बारे में जागरूकता।

  • आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2016 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

  • ज्ञातव्य है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति का भारत में एक लंबा और प्रभावशाली रिकॉर्ड है।

  • यह भारत में 11वीं शताब्दी के आस-पास अरबों और फारसियों द्वारा पेश किया गया था।