बायोएशिया शिखर सम्मेलन, 2020


प्रश्न-17-19 फरवरी, 2020 के मध्य एशिया का सबसे बड़ा जैव प्रौद्योगिकी एवं जीवन विज्ञान मंच ‘बायोएशिया शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया है?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू


उत्तर-(b)


संबंधित तथ्य



  • 17-19 फरवरी, 2020 के मध्य एशिया का सबसे बड़ा जैव प्रौद्योगिकी एवं जीवन विज्ञान मंच ‘बायोएशिया शिखर सम्मेलन (Bio Asia Summit), 2020’ हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया गया।

  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Today for Tomorrow” है।

  • स्विट्जरलैंड इस सम्मेलन का भागीदार देश है।इसका आयोजन तेलंगाना सरकार द्वारा किया गया है।

  • इस सम्मेलन में 37 देशों के लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

  • उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन वैश्विक उद्योग के नेताओं, शोधकर्ताओं, नीति निर्धारकों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों को एक मंच प्रदान करता है।