भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त




प्रश्न-6 फरवरी, 2020 को कौन भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त नियुक्त हुए?
(a) डोमिनिक एस्किथ
(b) फिलिफ बार्टन
(c) पैट्रीसिया स्कॉटलैंड
(d) डोमिनिक बार्टन


उत्तर-(b)


संबंधित तथ्य



  • 6 फरवरी, 2020 को फिलिफ बार्टन भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त नियुक्त हुए।

  • इस पद पर वह डोमिनिक एस्किथ का स्थान लेंगे।

  • वर्तमान में वह विदेशी और राष्ट्र मंडल कार्यालय में महानिदेशक, कांसुलर और सुरक्षा के रूप में सेवारत है।

  • वर्तमान में बोरिस जॉनसन ब्रिटेन (कंजरवेटिव पार्टी) के प्रधानमंत्री हैं।