प्रश्न-14 फरवरी‚ 2020 अ्को किन शहरों के बीच देश की पहली अंतर-शहर (Inter City) इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हुई?
(a) नई दिल्ली और गुरुग्राम
(b) मुंबई और पुणे
(c) रांची और पटना
(d) लखनऊ और कानपुर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 14 फरवरी‚ 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई और पुणे के बीच देश की पहली अंतर-शहर (inter-city) इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की।
- 43 सीटर क्षमता वाली लक्जरी इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 300 किमी. चलने में सक्षम है।
- इस बस का दोनों शहरों के बीच प्रतिदिन दो बार परिचालन किया जाएगा।
- मित्रा मोबिलिटी सॉल्यूशन द्वारा निर्मित बस का संचालन प्रसन्ना पर्पल मोबिलिटी सॉल्यूशंस द्वारा किया जाएगा।