दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020


प्रश्न-16 फरवरी, 2020 को आम आदमी पार्टी, (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 11 फरवरी, 2020 को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक 65 सीटें प्राप्त हुईं।
(ii) चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें प्राप्त हुईं।
(iii) अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी


उत्तर-(a)


संबंधित तथ्य



  • 16 फरवरी, 2020 को आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।

  • दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  • इसके अलावा उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

  • जिसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल रहे।

  • गौरतलब है कि 11 फरवरी, 2020 को घोषित 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक 62 सीटें (मत प्रतिशत-53.57) प्राप्त हुई।

  • जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें (मत प्रतिशत 38.51 प्रतिशत) प्राप्त हुई।

  • जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) मात्र 4.26 मत प्रतिशत के साथ एक भी सीट प्राप्त नहीं कर सकी।