प्रश्न-6 फरवरी‚ 2020 को किस भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण बलदेव वैद का न्यूयॉर्क (अमेरिका) में निधन हो गया?
(a) अंग्रेजी
(b) पंजाबी
(c) हिंदी
(d) राजस्थानी
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
- 6 फरवरी‚ 2020 को हिंदी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण बलदेव वैद का न्यूयॉर्क (अमेरिका) में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
- उनका जन्म 27 जुलाई‚ 1927 को पंजाब के दिंगा (अब पाकिस्तान में) में हुआ था।
- वह हिंदी के आधुनिक गद्य साहित्य में सबसे महत्वपूर्ण लेखकों में गिने जाते हैं।
- वह अपने दो कालजयी उपन्यासों-‘उसका बचपन’ और ‘विमल उर्फ जाएं तो जाएं कहां’’ के लिए सर्वाधिक चर्चित हुए।
- उनके अन्य उपन्यासों में ‘नसरीन’‚ ‘दूसरा न कोई’, ‘दर्द ला दवा’, ‘गुजरा हुआ जमाना’, ‘काला कोलाज’‚ ‘माया लोक’, ‘एक नौकरानी की डायरी’ जैसे उपन्यास शामिल हैं।