प्रश्न-13-14 फरवरी, 2020 के मध्य नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बिम्सटेक देशों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) ढाका
(d) कोलंबो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 13-14 फरवरी, 2020 के मध्य नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बिम्सटेक देशों का सम्मेलन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया।
- सम्मेलन का आयोजन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया है।
- सम्मेलन में नशीले पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरों पर चर्चा हुई।
- गौरतलब है कि एशिया में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है और बिम्सटेक इस वैश्विक खतरे से निपटने का एक वैश्विक मंच है।
- बिम्सटेक (BIMSTEC: Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) बंगाल की खाड़ी से जुड़े 7 देशों का क्षेत्रीय संगठन है।
- इसके सदस्यों में भारत के अलावा, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, और थाईलैंड शामिल हैं।
- इसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।