सड़क सुरक्षा पर तीसरा वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, 2020


प्रश्न-19-20 फरवरी, 2020 के मध्य सड़क सुरक्षा पर तीसरा वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, 2020 कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) स्टॉकहोम
(b) पेरिस
(c) दोहा
(d) नागपुर


उत्तर-(a)


संबंधित तथ्य



  • 19-20 फरवरी, 2020 के मध्य सड़क सुरक्षा पर तीसरा वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (3rd Global Ministerial Conference on Road Safety), 2020 स्टॉकहोम, स्वीडन में आयोजित किया गया।

  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करना, 2030’’ (Achieving Global Goals 2030) है।

  • यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सह-प्रायोजित है।

  • इस सम्मेलन में 80 से अधिक देशों के मंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।इसके अलावा, इसमें विश्वभर के उद्योग एवं अनुसंधान अंतरराष्ट्रीय संस्थान एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सड़क सुरक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता देना तथा सुरक्षित सड़कों के लिए विश्व समुदाय की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराना था।

  • सम्मेलन में सदस्य देशों के प्रतिनिधि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्य 2030 को हासिल करने के लिए रोड-मैप तैयार किया।

  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।