प्रश्न-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन की शुरुआत कब की थी?
(a) 21 अक्टूबर, 2015
(b) 21 फरवरी, 2016
(c) 22 मार्च, 2016
(d) 24 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 24 फरवरी, 2020 को केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन के चौथे वार्षिक समारोह का उद्घाटन किया।
- इस चौथे वार्षिक समारोह का शीर्षक ‘आत्मा गांव की सुविधा शहर की’ है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी, 2016 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन की शुरुआत की थी।
- 21 फरवरी को इस मिशन के 4 वर्ष पूरे हुए।
- इस मिशन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देकर गांवों का समुचित आर्थिक विकास करना है।
- मंत्रालय द्वारा इस मिशन के तहत अब तक 300 ‡लस्टर आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 296 को मंजूरी प्रदत्त की जा चुकी है।
- यह मिशन केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की योजनाओं का समन्वय है, जिससे योजनाबद्ध एवं संगठित तरीके से क्षेत्र का समग्र विकास होता है।