विश्व दलहन दिवस


प्रश्न-10 फरवरी, 2020 को विश्व भर में ‘विश्व दलहन दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष किस देश ने विश्व दलहन दिवस समारोह की मेजबानी की?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश


उत्तर-(a)


संबंधित तथ्य



  • 10 फरवरी, 2020 को विश्व भर में ‘विश्व दलहन दिवस’ (World Pulses Day) मनाया गया।

  • भारत ने नई दिल्ली में ‘विश्व दलहन दिवस’ समारोह की मेजबानी की।

  • ग्लोबल पल्स कन्फेडरेशन (GPC) के सहयोग से नेफेड द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

  • नेफेड (NAFED : National Agricultural Co-operative Marketing Federation of India Ltd.) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पीएम आशा के तहत दलहन और तिलहन, कोपरा और कैपास की खरीद के लिए भारत सरकार की केंद्रीय नोडल एजेंसी है।

  • इसकी स्थापना 2 अक्टूबर, 1958 को हुई थी।

  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 फरवरी, को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2016 को ‘अंतरराष्ट्रीय दलहन वर्ष’ के रूप में मनाया गया था।

  • फसल वर्ष 2018-19 में भारत ने 22 मिलियन टन दलहन का उत्पादन किया और अगले वर्ष के लिए 26.30 मिलियन टन का लक्ष्य रखा गया है।