आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2020


प्रश्न-जून, 2020 में जारी आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2020 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 35वां
(b) 43वां
(c) 25वां
(d) 20वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य



  • जून, 2020 में आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक (IMD World Competitiveness Ranking), 2020 जारी की गई।

  • इस सूचकांक में कुल 63 देशों को शामिल किया गया है।

  • इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

  • इसके पश्चात डेनमार्क दूसरे, स्विट्जरलैंड तीसरे, नीदरलैंड्स चौथे तथा हांगकांग (SAR) पांचवें स्थान पर रहा।

  • इस सूचकांक में निम्नतम स्थान पाने वाले देश हैं-

  • 63. वेनेजुएला, 62. अर्जेंटीना, 61. मंगोलिया, 60 क्रोएशिया तथा 59. दक्षिण अफ्रीका।

  • इस सूचकांक में भारत को 43वां स्थान प्राप्त हुआ है।

  • जबकि गत वर्ष भी भारत 43वें स्थान पर था।

  • ब्रिक्स (BRICS) देशों में भारत के अलावा, चीन 20वें, रूस 50वें, ब्राजील 56वें तथा दक्षिण अफ्रीका 59वें स्थान पर रहा।

  • विश्व के अन्य प्रमुख देशों में कनाडा 8वें, यूएसए 10वें, जर्मनी 17वें, ऑस्ट्रेलिया 18वें, यूनाइटेड किंगडम 19वें स्थान पर रहा।