प्रश्न-20 जून, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के गांवों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरूआत करेंगे। इस अभियान में कितने राज्यों को चुना गया है?
(a) 8
(b) 10
(c) 5
(d) 6
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 20 जून, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के गांवों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरूआत करेंगे।
- यह अभियान बिहार के खगड़िया जिले के ग्राम-तेलिहार, ब्लॉक बेलदौर से लांच किया जाएगा।
- यह अभियान 6 राज्यों (बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा) के 116 जिलों में 125 दिन मिशन मोड में चलाया जाएगा।
- इस अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे।
- इसके अलावा, इस अभियान के तहत रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के साथ ही स्थायी बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।
- यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों/विभागों-ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नवी और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि का एक समन्वित प्रयास होगा।