वाजिद खान




प्रश्न- 1 जून 2020 को वाजिद खान का निधन हो गया। वह थे-
(a) इतिहासकार
(b) पत्रकार
(c) शिक्षक
(d) गायक एवं संगीतकार
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य



  • 1 जून 2020 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार वाजिद खान का निधन मुंबई में हुआ। वह 42 वर्ष के थे।

  • वे अपने भाई साजिद के साथ बनाई जोड़ी साजिद-वाजिद के लिए लोकप्रिय थे।

  • उन्होंने वर्ष 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।

  • इसके बाद उन्होंने हेलो ब्रदर, गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर, दबंग, तथा तेवर इत्यादि फिल्मों में संगीत दिया था।