दिहर, लेह में DRDO द्वरा कोविड टेस्टिंग सुविधा की स्थापना


प्रश्न-22 जुलाई, 2020 को दिहर (DIHAR), लेह में (DRDO) के द्वारा स्थापित कोविड-19 टेस्टिंग सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया। दिहर (DIHAR) का पूर्ण रूप है-
(a) Defence Institute of High Altitude Research
(b) Defence Institute of High Altitude Range
(c) Defence Institute of Hyper Altitude Range
(d) Defence Institute of Hyper Altitude Research
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य



  • 22 जुलाई, 2020 को दिहर (DIHAR) लेह में DRDO के द्वारा स्थापित कोविड-19 टेस्टिंग सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया।

  • दिहर (DIHAR: Defence Institute of High Altitu Research) के परिसर में स्थापित इस केंद्र में 50 सैंपल प्रतिदिन की दर से परीक्षण किए जा सकेंगे।

  • यह केंद्र संघशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए परीक्षण की दर को बढ़ाने का कार्य करेगा औषधीय।

  • दिहर

  • DRDO की यह प्रयोगशाला औषधीय और सुगंधित पौधों की पहचान एवं चयन करती है जिससे उनका उपयोग रक्षा उद्देश्यों के लिए किया जा सके।

  • इसके साथ ही यह संस्थान ऊंचे जगह और ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए ग्रीनहाउस प्रौद्योगिकियों पर भी शोध करता है।