देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र


प्रश्न-देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र उत्तरकाशी की भैरो घाटी में लंका नामक स्थान पर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र की रूपरेखा (Design) किस देश के सहयोग से निर्मित की गई है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) नीदरलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य



  • 1 अगस्त, 2020 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत और वन अधिकारियों के मध्य हुई बैठक में राज्य में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया गया।

  • हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना उत्तरकाशी की भैरो घाटी में लंका नामक स्थान पर की जाएगी।

  • यह देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र होगा।

  • संरक्षण केंद्र की रूपरेखा नीदरलैंड के विशेषज्ञों की सहायता से 5.30 करोड़ रुपये के बजट के साथ की गई है।

  • विभिन्न शोधों के आधार पर उत्तराखंड में 86 हिम तेदुंओं की पुष्टि की गई है।