इंदिरा वन मितान योजना

प्रश्न-9 अगस्त, 2020 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इंदिरा वन मितान योजना शुरू किए जाने की घोषणा की?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य



  • 9 अगस्त, 2020 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इंदिरा वन मितान योजना शुरू किए जाने की घोषणा की।

  • इस योजना का उद्देश्य राज्य में वनवासियों को खुशहाल और वनांचल के गांवों को स्वावलंबी बनाना है।

  • इस योजना के तहत राज्य के आदिवासी अंचल के 10,000 गांवों में युवाओं के समूह गठित करके उनके माध्यम से वन आधारित समस्त आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

  • इस योजना के तहत समूहों के माध्यम से वनीय उपजों की खरीद, उसका प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

  • राज्य के प्रत्येक आदिवासी विकास खंडों में सरकार द्वारा वनोपज प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

  • अनुसूचित क्षेत्रों के 10,000 गांवों में इस योजनांतर्गत समूह गठित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

  • प्रत्येक समूह में 10 से 15 सदस्य होंगे।

  • इस योजनांतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

  • इस योजना के माध्यम से समूहों को वृक्ष प्रबंधन का अधिकार प्रदान किया जाएगा, जिससे वह वन क्षेत्रों के वृक्षों से वनोपज संग्रहीत कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकें।

  • वनोपजों की मार्केटिंग व्यवस्था के साथ ही अनुसूचित क्षेत्रों के विकास खंड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी।

  • वनों में इमारती लकड़ी के बजाए फलदार और वनौषधियों के पौधे लगाए जाएंगे।