राष्ट्रीय पोर्टल ‘सुरक्ष्या’ लांच


प्रश्न-10 अगस्त, 2020 को केंद्र सरकार ने किस विषय पर राष्ट्रीय पोर्टल ‘सुरक्ष्या’ लांच किया?
(a) रेल ट्रैक सुरक्षा
(b) पर्यावरण सुरक्षा
(c) मानव-बाघ टकराव पर
(d) मानव-हाथी टकराव पर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य



  • 10 अगस्त, 2020 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मानव-हाथी टकराव पर एक राष्ट्रीय पोर्टल ‘सुरक्ष्या’ (Surakhsya) लांच किया।

  • इस पोर्टल का उद्देश्य वास्तविक समय पर जानकारी के संग्रह और सही समय पर मानव-हाथी टकरावों के निपटान का प्रबंधन करना है।

  • अभी पोर्टल का बीटा संस्करण डेटा परीक्षण के लिए शुरू किया गया है।

  • साथ ही यह पोर्टल डेटा संग्रह प्रोटोकॉल, डेटा ट्रांसमिशन पाइपलाइन और डेटा विजुअलाइजेशन टूल सेट करने में भी मदद करेगा।