आईपीएल, 2020 के दौरान सट्टेबाजी पर नजर रखने हेतु करार


आईपीएल, 2020 के दौरान सट्टेबाजी पर नजर रखने हेतु प्रश्न-19 सितंबर, 2020 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने हेतु बीसीसीआई किसकी सेवाएं लेगा?
(a) ईएसपीएन रडार
(b) स्पोर्ट रडार
(c) डीआईए
(d) मोसाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य






  • 19 सितंबर, 2020 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने हेतु बीसीसीआई स्पोर्ट रडार की सेवाएं लेगा।

  • इस अनुबंध के तहत आईपीएल, 2020 के सारे मैचों की स्पोर्टरडार की ईटीग्रिटी सर्विसेज द्वारा निगरानी की जाएगी।

  • स्पोर्टरडार बीसीसीआई को जोखिम आकलन भी प्रदान करेगा।

  • इसकी खुफिया तथा स्पोर्टरडार BCCI को खूफिया व डेटा संचालित करने के लिए एक जोखिम मूल्यांकन भी प्रदान करेगा।