‘अभ्यास’ का सफल उड़ान परीक्षण


प्रश्न-22 सितंबर, 2020 को डीआरडीओ ने कहां पर हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ‘अभ्यास’ का सफल उड़ान परीक्षण किया?
(a) बालासोर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) कोच्चि
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य



  • 22 सितंबर, 2020 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल टारगेट (HEAT) ‘अभ्यास’ (ABHYAS) का सफल परीक्षण किया।

  • इसका परीक्षण ओडिशा के अंतरिम परीक्षण रेंज, बालासोर से किया गया।

  • परीक्षण के दौरान, दो प्रदर्शनकारी वाहनों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

  • वाहन का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।

  • ‘अभ्यास’ को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

  • एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लांच किया गया है।

  • यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है।

  • इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (FCC) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (INS) है।