महामारी संशोधन विधेयक, 2020


प्रश्न-19 सितंबर, 2020 को राज्य सभा द्वारा महामारी संशोधन विधेयक, 2020 पारित किया गया। इस विधेयक के माध्यम से किस अधिनियम में संशोधन किया गया है?
(a) महामारी अधिनियम, 1897
(b) महामारी अधिनियम, 1905
(c) महामारी अधिनियम, 1952
(d) महामारी अधिनियम, 1972
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य



  • 19 सितंबर, 2020 को राज्य सभा द्वारा महामारी संशोधन विधेयक, 2020 पारित किया गया।

  • इस विधेयक के माध्यम से महामारी अधिनियम, 1897 में संशोधन किया गया है।

  • इस विधेयक अंतर्गत महामारी से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के उपाए किए गए हैं।

  • यह विधेयक इस वर्ष अप्रैल में जारी किए गए महामारी संशोधन अध्यादेश का स्थान लेगा।

  • इस विधेयक में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को नुकसान पहुंचाने, घायल करने या उनके जीवन को खतरे में डालने जैसी गतिविधियों को संज्ञेय अपराध करार देने तथा उन्हें जमानत न देने का प्रावधान किया गया है।

  • यह अपराध करने वालों के लिए 3 माह से लेकर 5 वर्ष तक की सजा तथा गंभीर अपराधों के लिए 7 वर्ष तक की सजा और 50,000 से 2,00000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान इस विधेयक के अंतर्गत किया गया है।