प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान, 2020-21


प्रश्न-22 सितंबर, 2020 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख खरीफ फसलों के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किए। इसके अनुसार, वर्ष 2020-21 के दौरान कितने मिलियन टन खाद्यान्न का उत्पादन अनुमानित है?
(a) 140 मिलियन टन
(b) 144.52 मिलियन टन
(c) 135.75 मिलियन टन
(d) 115.80 मिलियन टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य



  • 22 सितंबर, 2020 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान (First Advance of Production of Major Kharif Crops for 2020-21 जारी किए।

  • वर्ष 2020-21 (केवल खरीफ) के लिए प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 144.52 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।

  • वर्ष 2020-21 के दौरान उत्पादन विगत 5 वर्षों के औसत खाद्यान्न उत्पादन (2014-15 से 2018-19) के मुकाबले 9.83 मिलियन टन अधिक है।

  • वर्ष 2020-21 के दौरान चावल का कुल उत्पादन 102.36 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • वर्ष 2020-21 में पोषक तत्वों/मोटे अनाजों का उत्पादन 32.84 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • वर्ष 2020-21 के दौरान दालों का उत्पादन 9.31 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • इस दौरान तिलहन का उत्पादन 25.73 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • देश में वर्ष 2020-21 के दौरान गन्ने का कुल उत्पादन 399.83 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • कपास का उत्पादन 37.12 मिलियन गांठ (प्रत्येक 170 किग्रा.) अनुमानित है।

  • जूट और मेस्टा का उत्पादन 9.66 मिलियन गांठ (प्रत्येक 180 किग्रा.) होने का अनुमान है।