प्रश्न-एस्टॉरायड माइनिंग के उद्देश्य से अंतरिक्ष में रोबोट भेजने वाला प्रथम देश कौन है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) इज़राइल
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 1 अक्टूबर, 2020 को चीन की एक प्राइवेट कंपनी ‘‘ओरिजन स्पेश’’ नवंबर, 2020 तक अंतरिक्ष रोबोट भेजने की तैयारी में है।
- रोबोट का नाम ‘एस्टोराइड माइनिंग रोबोट’ रखा गया है, जिसको र्स्टाटअप्स स्पेश नीति के अंतर्गत भेजा जा रहा है।
- रोबोट अंतरिक्ष में लांगमार्च सिरीज राकेट के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। किसी भी प्राइवेट कंपनी के द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित किया जाने वाला पहला मिशन होगा।
- यह मिशन अंतरिक्ष स्रोत उद्योग के आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
- मिशन का उद्देश्य
- ओरिजन स्पेश कंपनी के सह संस्थापक यू-तियानहोंग (Yu Tianhong) के अनुसार इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य, एस्टॉराइड माइनिंग के क्षेत्र को उपलब्ध सर्वोत्तम तकनीक के द्वारा विकसित व विस्तारित करना है।
- युनवांग-1 नाम से एक और अंतरिक्ष मिशन भेजने की तैयारी 2021-22 में है,जिसका नाम “लीटिल हब्बल” होगा।
- भविष्य में चीन मार्श मिशन भी संचालित करेगा, जिसका उद्देश्य, मार्श के मिट्टी की जानकारी प्राप्त करना होगा। इस मिशन को 2031 तक पूर्ण करने का उद्देश्य है।