प्रश्न-भारतीय तटरक्षक पोत कनकलता बरुआ के संबंध में क्या सही है/हैं?
(1) यह स्वदेशी रूप से निर्मित तीव्र गश्ती पोत है।
(2) इसका निर्माण ‘गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड’ द्वारा किया गया है।
(3) इस पोत का नामकरण 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद एक स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है।
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 30 सितंबर, 2020 को भारतीय पोत (Ship) कनकलता बरुआ को कोलकाता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमीशन किया गया।
- यह भारतीय सामुद्रिक इतिहास में दूसरी बार है, जब डिजिटल माध्यम से तटरक्षक पोतों को कमीशन किया गया।
- ‘कनकलता बरुआ’ पांच तीव्र गश्ती पोतों की शृंखला में निर्मित अंतिम पोत है।
- इस पोत का डिजाइन एवं निर्माण स्वदेशी रूप से गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता के द्वारा किया गया है।
- 51 मीटर लंबा यह पोत 35 नॉट की अधिकतम गति से चल सकता है।
- यह पोत अनन्य आर्थिक क्षेत्र की निगरानी, तटीय सुरक्षा सहित अन्य कार्यों में करने हेतु नियुक्त किया गया है।
- ध्यातव्य है कि कनकलता बरुआ 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद एक स्वतंत्रता सेनानी थीं।