प्रश्न-30 सितंबर, 2020 को एसजेवीएन लिमिटेड और विद्युत मंत्रालय के मध्य वर्ष 2020-21 के विस्तृत लक्ष्यों हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत एसजेवीएन इस दौरान उत्कृष्ट श्रेणी के अंतर्गत कितने यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी?
(a) 8875 मिलियन
(b) 8890 मिलियन
(c) 9680 मिलियन
(d) 9775 मिलियन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 30 सितंबर, 2020 को एसजेवीएन लिमिटेड ने वर्ष 2020-21 के विस्तृत लक्ष्यों हेतु विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के तहत एसजेवीएन वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट श्रेणी के अंतर्गत 9680 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करेगा।
- इसके अलावा एसजेवीएन का पूंजी खर्च (कैपेक्स) का लक्ष्य 2,880 करोड़ रुपये और परिचालन दक्षता व परियोजना निगरानी से संबंधित अन्य लक्ष्यों के साथ ही उत्कृष्ट श्रेणी के अंतर्गत 2800 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा गया है।
- एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड (GUVNL) की 100 मेगावॉट की धोलेरा सौर ऊर्जा परियोजना और 100 मेगावॉट की राधानेस्दा सौर बिजली परियोजना क्रमशः 2.80 रुपये प्रति यूनिट एवं 2.73 रुपये प्रति यूनिट पर हासिल की है।
- वर्तमान में एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल और भूटान में 13 पनबिजली परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं।
- बिहार में बक्सर तापीय बिजली परियोजना (1320 मेगावॉट) एसजेवीएन द्वारा कार्यान्वित है।
- एसजेवीएन वर्ष 2023 तक 5000 मेगावॉट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावॉट और वर्ष 2040 तक 25000 मेगावॉट क्षमता हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।
- उल्लेखनीय है कि 2016 मेगावॉट स्थापित क्षमता के साथ एजजेवीएन अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 864.56 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान पहले ही कर चुकी है।
- SJVN लि. विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन मिनी रत्न श्रेणी-1 सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसकी स्थापना 24 मई, 1988 को भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी।