‘IGnITE’ पहल पर त्रिपक्षीय समझौता

प्रश्न-अक्टूबर, 2020 में किस राज्य सरकार द्वारा एक नई पहल ‘इंडो-जर्मन इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन’ (IGnITE) को लागू करने के लिए DET, GIZ इंडिया तथा सीमंस इंडिया के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य



  • 6 अक्टूबर, 2020 को तेलंगाना सरकार द्वारा एक नई पहल ‘इंडो-जर्मन इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन’ (इनसाइट) को लागू करने के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग (DET) GIZ इंडिया व सीमंस इंडिया के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

  • इस पहल का उद्देश्य 4 वर्ष (2020-24) के भीतर 10 राज्यों के आईटीआई में 40000 प्रशिक्षुओं के व्यावहारिक कौशल में सुधार करना है।

  • उच्च मानकों के साथ बड़े पैमाने पर कौशल प्रशिक्षण दिया जाना, कौशल विकास और उद्यमिता पर राष्ट्रीय नीति-2015 के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है।

  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’, (ITI) भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित महत्वपूर्ण संस्थागत संस्थान है।

  • तेलंगाना राज्य में 64 सरकारी आईटीआई और 235 निजी आईटीआई हैं, जो राज्य भर में फैले 32 विभिन्न ट्रेडों में लगभग 78000 प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देते हैं।

  • इस पहल के तहत आईटीआई प्रशिक्षुओं को उद्योग स्थापित करने, आईटीआई के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में सुधार करने, तथा व्यावसायिक पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण करना आदि को शामिल किया गया है।

  • इस पहल का प्रारंभ तेलंगाना में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के 12 आईटीआई केंद्रों के 5 चुनिंदा ट्रेडों-इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, टर्नर एवं मशीनीस्ट में प्रारंभ किया जाएगा।

  • आगे भविष्य में इसका विस्तार 20 आईटीआई तक किया जा सकता है।

  • चयनित 12 सरकारी आईटीआई में शामिल हैं-आईटीआई मुशीराबाद, मल्लेपल्ली, ओल्ड सिटी, शांतिनगर, सनथनगर, विजयनगर कालोनी, मेधचल, अलवाल, शमीरपेट, भोंगिर, संगारेड्डी तथा बिकराबाद।