प्रश्न-7 अक्टूबर, 2020 को किसने जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) बिशर अल-खासवाहनेह
(b) उमर रेजाज
(c) अब्दुल्लाह द्वितीय
(d) अब्दुल रजाज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 7 अक्टूबर, 2020 को बिशर अल-खासवाहनेह (Bisher Al-Khasawneh) ने जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
- इससे पूर्व वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह II बिन अल-हुसैन के सलाहकार (For Policies) के रूप में कार्यरत थे।
- इसके अलावा, वह वर्ष 2017 से 2018 के मध्य देश के कानूनी मामलों के मंत्री तथा विदेश मामलों के मंत्री रह चुके हैं।
- इस पद पर इन्होंने उमर अल-रज्जाज (Omar Razzaz) का स्थान लिया।