प्रश्न-हाल ही में 15वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कब आयोजित हुआ?
(a) 13 नवंबर, 2020
(b) 14 नवंबर, 2020
(c) 10 नवंबर, 202
(d) 8 नवंबर, 2020
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 14 नवंबर, 2020 को 15वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (15th East Asia Summit), 2020 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ।
- इस सम्मेलन में सभी 18 ईएएस (EAS : East Asia Summit) सदस्य देशों ने भाग लिया।
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
- इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुयान फुक ने आसियान अध्यक्ष के रूप में की।
- इस बैठक में ईएएस समूह को मजबूत करने और अपनी 15वीं वर्षगांठ पर उभरती चुनौतियों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई।
- साथ ही सभी नेताओं ने कोविड-19 महामारी सहित अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर और त्वरित और स्थाई आर्थिक बहाली के लिए ईएएस सदस्य देशों के बीच सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया।
- यह सम्मेलन, भारत-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर एक प्रमुख विश्वास निर्माण तंत्र पर चर्चा करने हेतु एक प्रमुख नेतृत्व-प्रधान मंच है।