संविधान दिवस

 प्रश्न-26 नवंबर, 2020 को देशभर में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। केंद्र सरकार ने इस दिवस को मनाने की घोषणा कब की थी?

(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2010
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 नवंबर, 2020 को देशभर में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया।
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • ज्ञातव्य है कि 26 नवंबर, 1949 को ही संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान अपनाया गया था।
  • जबकि 26 जनवरी, 1950 को संविधान के प्रावधान लागू हुए थे।
  • यह दिवस संविधान निर्माताओं के योगदान के प्रति आभार प्रकट करने और इसमें शामिल उत्कृष्ट मूल्यों और नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
  • इस दिवस के अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा न्याय बंधु ऐप का आईओएस (IOS) संस्करण और इसे उमंग ऐप पर जारी करने का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
  • उमंग प्लेटफार्म लगभग 2.5 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्त्ताओं को भारत में इसे मोबाइल आधारित कानूनी सेवा के लिए आसान पहुंच बनाने में सक्षम करेगा।
  • न्याय बंधु मोबाइल ऐप केंद्रीय विधि एवं न्याय और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा फरवरी, 2019 में शुरू किया गया था।