प्रश्न-11 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ ने किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, 2020 चुना?
(a) ग्रेटा थनबर्ग
(b) जो बाइडेन एवं कमला हैरिस
(c) डोनाल्ड ट्रंप
(d) एंजेला मर्केल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 11 दिसंबर, 2020 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (Time) द्वारा वर्ष 2020 के ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the year) की घोषणा की गई।
- इस वर्ष अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, 2020 चुना गया।
- भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस, उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली अश्वेत महिला हैं।
- इसके अलावा, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स (Frontline Health Workers) और रेसियल-जस्टिस ऑर्गनाइजर्स को ‘टाइम गार्जियन ऑफ द ईयर’, 2020 चुना गया।
- कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम के सीईओ एरिक युआन को टाइम के ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया।
- दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ‘बीटीएस’ को टाइम के ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ और अमेरिकी बॉस्केटबाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स को ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ चुना गया।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 में टाइम पत्रिका ने स्वीडन की जलवायु परिवर्तन कार्यकर्त्री ग्रेटा थनबर्ग को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।
- ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1927 से प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्तियों, समूहों, विचारों अथवा घटनाओं का चुनाव अपने पाठकों के मतदान के आधार पर किया जाता है जिन्होंने विश्व समुदाय को सबसे अधिक (सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से) प्रभावित किया हो।
- गौरतलब है कि भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र व्यक्ति रहे जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1930 में ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।